love hindi shayari

Alone Shayari in Hindi​+Sad Shayari, Best Heart Touching Sad – सैड शायरी 2024

अकेलापन एक ऐसी भावना है जो कभी-कभी दिल को गहराई से छू जाती है, और ऐसे समय में हम खुद को पूरी तरह अकेला महसूस करते हैं। इसे समझते हुए, हम आपके लिए Alone Shayari in Hindi का कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपके अकेलेपन को थोड़ा कम कर सके। जब हम अकेले होते हैं, तो हमें इस बात का एहसास होता है कि कौन हमारे साथ है और किसने हमें धोखा दिया है। लेकिन यह शायरी सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती, बल्कि यह हर किसी के दिल को छू सकती है क्योंकि अकेला महसूस करने के कई कारण हो सकते हैं।

जैसे युवा अपने परिवार से दूर रहते हैं, पढ़ाई या काम के कारण अपने प्रियजनों से दूर होते हैं, इस Alone Sad Shayari के माध्यम से उन्हें अपने करीबियों के पास होने का एहसास हो सकता है। इतना ही नहीं, आप इन शायरियों को सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं और एक बड़ी ऑडियंस भी बना सकते हैं। हमारे द्वारा प्रस्तुत यह शायरी गहरे और दिल को छू लेने वाले शब्दों से भरी हुई है, इसलिए इन्हें धैर्यपूर्वक पढ़ें और महसूस करें।

Alone Shayari in Hindi

बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते.!!!

Share: CopyCopied

अगर वो सख्श एक बार मेरा हो जाता,
मैं दुनियां की किताबो से हर्फ-ए-बेवफाई मिटा देता..!!!

Share: CopyCopied

फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो मोहतरमा,
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो.!!!

Share: CopyCopied

बात बस नजरिए की है,
काफी अकेला हु या, अकेला काफी हु..!!!

Share: CopyCopied

बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,
बस तू दगाबाज ना निकलना..!!!

Share: CopyCopied

किसी को मुफ्त में मिल गया वो सख्श,
जो हर कीमत पर मुझे चाहिए था..!!!

Share: CopyCopied

मन मेरा बेचैन सा है,
ना जाने क्यों ये खुदसे ही खफा सा है..!!!

Share: CopyCopied

अब नाराज नहीं होना है किसी से,
बस नजर अंदाज करके जीना है..!!!

Share: CopyCopied

भावनाएं मर चुकी हैं,
मैने खुद उन्हे अपने हाथो से दफन किया है..!!!

Share: CopyCopied

Alone Shayari 2 Lines

Alone Shayari 2 Lines

ज़िंदगी है जनाब,
दुःख तो देगी ही..!!!

Share: CopyCopied

कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है..!!!

Share: CopyCopied

भर जायेंगे ज़ख्म मेरे भी, तुम ज़माने से जिक्र मत करना,
मैं ठीक हु दोबारा मेरी फिक्र मत करना..!!!

Share: CopyCopied
Alone Shayari 2 Lines

तुम चुन सकते हो सफर नया,
मेरा तो इश्क है मुझे इजाजत नहीं..!!!

Share: CopyCopied

चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नही,
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं..!!!

Share: CopyCopied

Feeling Alone Sad Shayari

खुद ही उठाना पड़ता है थका हुआ बदन अपना,
जब तक ये सांसे चलती है कोई कंधा नहीं देता..!!!

Share: CopyCopied

आज उसने एक दर्द दिया तो याद आया,
हा हमने भी तो दुआओं में उसके सारे दर्द मांगे थे..!!!

Share: CopyCopied

सुनो, अब सिर्फ दर्द है,
डर नहीं तुम्हे खोने का..!!!

Share: CopyCopied

हम तनहा ही सही पर तुम महफिल की शान बनो,
अब किसी के दिल से मत खेलना, किसी एक की जान बनो..!!!

Share: CopyCopied

जब तुम कहोगे तब हम मिलेंगे बस एक शर्त है,
मैं घड़ी तुम पहनोगे ना वक्त हम देखेंगे..!!!

Share: CopyCopied

अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।     

Share: CopyCopied

  तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया..!!      

Share: CopyCopied

    चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं!    

Share: CopyCopied

  इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!!     

Share: CopyCopied
Feeling Alone Sad Shayari

  अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो..!!     

Share: CopyCopied

    गरीबी खुद के सिवा औरो पे ‪असरदार नहीं होती,
शायद इसलिए ‪‎भूखो की कोई सरकार नहीं होती

Share: CopyCopied

      हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं

Share: CopyCopied

Alone Shayari 2 Lines in Hindi

    अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं

Share: CopyCopied

  तेरे पहलू मे जो वक्त हमने था गुजारा,
लाख कोशिशें की पर बहुत मुश्किल था उसे भुलाना

Share: CopyCopied

इश्क में मेरा इस कदर तो टूटना लाजमी था यारो,
कांच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी..!!!

Share: CopyCopied

  अकेले जीना सीख जाता है,
इंसान जब उसे पता लग जाता है
की अब साथ देने वाला कोई नहीं है 

Share: CopyCopied

जब इंसान अपनों के साथ हो…
फिर भी अकेलापन ही महसूस हो…
उससे ज्यादा बुरे हालात क्या होंगे!!     

Share: CopyCopied

  दिखावे के रिश्तो में साथ जीने से
अच्छा है…अकेले रहना।
दिखावे के रिश्ते बेचैनी देते हैं…
अकेलापन सुकून देता है।     

Share: CopyCopied

  दिखावे के रिश्तो में साथ जीने से
अच्छा है…अकेले रहना।
दिखावे के रिश्ते बेचैनी देते हैं…
अकेलापन सुकून देता है।     

Share: CopyCopied

इत्र से कपड़ो का महकना कोई बड़ी बात नही,
मजा तो तब है जब खुशबू किरदार से आए..!!!

Share: CopyCopied

वो तस्वीर लाखो रुपे मे बिक गई यारो,
जिसमे रोटी को तरसा बच्चा उदास बैठा था..!!!

Share: CopyCopied

  जब समझने वाला कोई ना हो,
तो चुप रहने में ही समझदारी है।
क्योंकि…आजकल लोग अपनी
समझ से मतलब निकाल लेते हैं।     

Share: CopyCopied

    जो इज्जत मांगने से मिले
इसकी क्या अहमियत करें…
इससे तो अच्छा है…
अपने मन की मस्ती में जियें!!   

Share: CopyCopied

खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए साहब,
दूसरों को जलील करने में तो हर शख्स माहिर है..!!!

Share: CopyCopied

Alone Shayari in English Hindi

 जिनकी की मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है..!!     

Share: CopyCopied

    बहुत मजबूत होते है वो लोग जो
अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं..!!   

Share: CopyCopied

    इन्सान की आदत है, ना मिले तो सब्र
नहीं करता और मिल जाए तो कद्र
नहीं करता ..!    

Share: CopyCopied
Alone Shayari in English Hindi

  अकेले रहना एक “नशा” है,
ये नशा करना सबके बस की
बात नही है. !!     

Share: CopyCopied

    कई बार कसूर किसी का भी नही होता,
बस एक गलतफहमी खूबसूरत रिश्ते
को तबाह कर देती है..!!    

Share: CopyCopied

    लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते..!  

Share: CopyCopied

  कोई भी सपना कभी अकेले
पूरा नहीं होता..!     

Share: CopyCopied

  मैं अकेले रहकर अपने बारे में बहुत
कुछ सीख रहा हूं और जो मैं कर रहा हूं
वह कर रहा हूं..!      

Share: CopyCopied

    आप तभी विकसित होते हैं
जब आप अकेले होते हैं..!    

Share: CopyCopied

      लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते..! 

Share: CopyCopied

मंजिल मिलने पर सुनाएंगे सफर की दास्तान,
क्या-क्या छिन गया हमसे यहां तक पहुंचते पहुंचते..!!

Share: CopyCopied

तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत होगी,
खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी..!!

Share: CopyCopied

किसी के पास यकीन का इक्का हो तो बताना,
हमारे तो सारे भरोसे के पत्ते जोकर निकले..!!!

Share: CopyCopied

पल पल बदलते रिश्तों के साए देखे है,
क्या तुमने अपनो से बहतर पराए देखे है..!!!

Share: CopyCopied
Alone Shayari in English Hindi

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है..!!!

Share: CopyCopied

किरदार में मेरे भले ही अदाकारी नहीं है,
खुद्दारी है, गुरूर है, पर मक्कारी नहीं है..!!!

Share: CopyCopied

Alone Sad Shayari For Boys

बड़ी साजिश हुई होगी तुम्हें हमसे दूर करने के लिए,
मलाल इस बात का है कि तुम भी उनकी बातों में आ गए..!!!

Share: CopyCopied

जब भी तु मुझसे कुछ छीन लेता है मैं खुशी से नाच उठता हूं,
की पूरी दुनिया में तुझे एक मैं ही अमीर मिला..!!!

Share: CopyCopied

रहने दे मुझे इन अंधेरों में ए दोस्त,
कम्बक्त उजाले में अपनो के असली चेहरे नहीं दिखाई देते..!!!

Share: CopyCopied

मेरा लहजा ही मेरी पहचान है,
वरना मेरे नाम के तो हजारों इंसान हैं..!!!

Share: CopyCopied

ना कोई हमदर्द था, ना कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला उसी से सर दर्द मिला..!!!

Share: CopyCopied

नजर ना आऊं इतना भी दूर ना करो मुझे,
बदल ना जाऊं इतना भी मजबूर ना करो मुझे..!!!

Share: CopyCopied

मुझे संभालने में इतनी एहतियात ना कर,
बिखर ना जाऊं कहीं मैं तेरी हिफाजत में..!!!

Share: CopyCopied

मर्द की कमियाबी के पीछे मां के सिवा कोई दूसरी औरत नहीं होती,
क्योंकि दूसरी औरत हमेशा एक कामियाब मर्द ढूंढती है..!!!

Share: CopyCopied

जिस जिसने मोहब्बत में अपने महबूब को खुद कर लिया,
खुदा ने अपना वजूद बचाने के लिए उनको जुदा कर दिया.!!!

Share: CopyCopied

जिसने तुझे मेरे हिस्से से चुरा लिया,
उसे कहना यूँ किसी का हक़ मारा करते.!!!

Share: CopyCopied

पिछले जन्म में कौन सी खुशी दे दी थी मेरे मालिक,
जिसकी कीमत इस जन्म में रो रोकर चुकानी पड़ रही है..!!!

Share: CopyCopied

लोट आया हु फिर से अपनी उसी कैद-ए-तन्हाई में,
ले गया था कोई अपनी महफिलों का लालच दे के..!!!

Share: CopyCopied

हमने तन्हाइयों से जाना है
खामोशियां शोर मचाती है।       

Share: CopyCopied

    एक खासियत यह भी तो है हमारी
कि हम किसी के खास नहीं।    

Share: CopyCopied

तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा।       

Share: CopyCopied

Alone Sad Shayari For Girl

    मैंने अकेलेपन को चुना है
क्योंकि लोगों को बहुत सुना है।   

Share: CopyCopied

  अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब
यह शहर रोने वालो को रुलाता बहुत है।      

Share: CopyCopied

मिल सके आसानी से उसकी खुवाइश किसे है,
जिद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है..!!!

Share: CopyCopied

मुद्दतो तो बाद हुआ था भरोसा किसी पर,
फिर उसने साबित कर दिया कोई भरोसे के काबिल नहीं है..!!!

Share: CopyCopied

कभी मिल सको तो बेवजह मिलना,
वजह से मिलने वाले तो ना जाने हर रोज कितने मिलते है..!!!

Share: CopyCopied

शौक से निकालिए ऐब मेरे किरदार में,
आप नहीं होंगे तो मुझे तर्शायेगा कौन..!!!

Share: CopyCopied

मौत देखते ही रह गई,
जिंदगी ने ही मुझे मार डाला..!!!

Share: CopyCopied

तेरी बातों में जिक्र उसका मेरी बातों में जिक्र तेरा,
अजब इश्क है अपना ना तू मेरी ना वो तेरा..!!!

Share: CopyCopied

काश कभी उन्हें फुर्सत में ख्याल आए,
की कोई उन्हें याद करता है जिंदगी समझ कर..!!!

Share: CopyCopied

मसाला यह नहीं कि तुम मिल नहीं पाओगे,
दर्द ये है के हम भूल नहीं पाएंगे.!!!

Share: CopyCopied

अगर आप अच्छे हैं और आपके साथ अच्छा ही हो,
तो दोस्त ये सिर्फ एक कहावत है..!!!

Share: CopyCopied

दोस्तों, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं कि आपको हमारी Alone Shayari in Hindi में कैसी लगी? हमें उम्मीद है कि आपको यह सैड शायरी बहुत पसंद आई होगी। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *