love hindi shayari

Best 200 Love Shayari in Hindi + लव शायरी हिंदी में -2024

Love Shayari in Hindi के माध्यम से प्रेम के हर रंग को शब्दों में पिरोया जा सकता है। चाहे 2 Line Love Shayari in Hindi हो या Heart Touching Love Shayari in Hindi, ये शायरी दिल की गहराई को बयां करती हैं। Self Love Shayari in Hindi हमें खुद से प्यार करने का एहसास दिलाती है, वहीं One Sided Love Shayari in Hindi में एकतरफा प्यार का दर्द झलकता है।

Love Shayari in English Hindi और Hindi Love Shayari in English में भी अपने प्यार को बयां करने का अनोखा अंदाज होता है। पति-पत्नी के लिए खास Love Shayari For Wife in Hindi और Love Shayari For Husband in Hindi रिश्तों में मिठास घोलने का काम करती है। Love Attitude Shayari in Hindi में प्यार का जज्बा अलग ढंग से उभरता है, जबकि Heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend गहरी भावनाओं को सीधे दिल तक पहुंचाती है।

पति-पत्नी के रिश्ते में नजदीकियां बढ़ाने के लिए Romantic Shayari For Wife in Hindi और Romantic Shayari For Husband in Hindi बेहद खास होती हैं। और अगर आप चाहें तो Shayari in Hindi Love 2 Line के जरिए छोटी बातों में बड़े जज्बात बयां कर सकते हैं, जो दिल को छू जाते हैं।

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

मोहब्बत रंग लाती है जबदिल से दिल मिलते हैं,
मुश्किल तो ये है कि,दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।

Share: CopyCopied
Love Shayari in Hindi

ये इश्क़ है मेरी जान ,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा ..!!

Share: CopyCopied

तुमसे मोहब्बत यूं ही नहीं है हमें,
तुम मेरी धड़कन, मेरा एहसास, मेरी ज़िंदगी हो।

Share: CopyCopied
Love Shayari in Hindi

सॉंसों में बेताबी है,आँखों में हैरानी है,
दिल के इन पन्नो पर,सिर्फ तेरी कहानी है।

Share: CopyCopied

तेरी यादों से सजी है मेरी हर शाम,
जिंदगी में खुशियों की तरह है तेरा नाम।

Share: CopyCopied
Love Shayari in Hindi

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,बार बार करना,
हजार बार करना है,लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.

Share: CopyCopied

तेरी हर बात पर यकीन सा होता है,
तू पास हो तो दिल को सुकून सा होता है।

Share: CopyCopied
Love Shayari in Hindi

जिसे लोग इश्क़ इबादत ज़िंदगी और सुकून कहते हैं..
इन सबको हम एक लफ़्ज में सिर्फ़ तुम कहते हैं..

Share: CopyCopied

तेरे इश्क़ का नशा कुछ यूँ चढ़ा है,
कि हर धड़कन में बस तेरा ही नाम बसा है।

Share: CopyCopied
Love Shayari in Hindi

ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने ,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें..!!

Share: CopyCopied

दिल की किताब में तेरी सूरत बसाई है,
अब तो हर साँस में बस तेरी महक आई है।

Share: CopyCopied
Love Shayari in Hindi

इश्क़ करना है किसी से तो,बेहद कीजिए,हदें तो सरहदों की होती है,दिलों की नहीं.!

Share: CopyCopied

तेरे बिना अधूरा हूँ, जैसे गीत बिना संगीत,
तू है मेरे दिल का चैन और सुकून की बात।

Share: CopyCopied

तेरी हँसी से ही मेरे दिन की शुरुआत होती है,
तेरी बाहों में ही मेरी शाम पूरी होती है।

Share: CopyCopied

तुम्हें सोचकर ही मेरा दिन गुज़र जाता है,
तेरी यादों में ही मेरा दिल सुकून पाता है।

Share: CopyCopied

कभी ख़्वाब बनकर बसी थी तू मेरी आँखों में,
आज हकीकत बनकर मेरे दिल में धड़क रही है।

Share: CopyCopied

मेरा सफर तो बस तेरे नाम से शुरू होता है,
हर रास्ता तुझ तक ही जाकर खत्म होता है।

Share: CopyCopied

2 Line Love Shayari in Hindi​

2 Line Love Shayari in Hindi​

इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग.

Share: CopyCopied
2 Line Love Shayari in Hindi​

कोई जिक्र नही, कोई जिद भी नही,बस लत है.. तुझे चाहने की! 

Share: CopyCopied
2 Line Love Shayari in Hindi​

बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हमउसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया

Share: CopyCopied
2 Line Love Shayari in Hindi​

मेरी छोटी सी जिंदगी कासबसे खूबसूरत हिस्सा हो तुम !

Share: CopyCopied
2 Line Love Shayari in Hindi​

अल्फाज तो जमाने के लिये हैंतुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनायेंगे

Share: CopyCopied
2 Line Love Shayari in Hindi​

न जिद है न कोई गुरूर है हमेबस तुम्हे पाने का सुरूर है हमेइश्क गुनाह है तो गलती की हमनेसजा जो भी हो मंजूर है हमे

Share: CopyCopied

Heart Touching Love Shayari in Hindi​

Heart Touching Love Shayari in Hindi​

खुश है तू हमें याद न करके
हँस रही हैं तू हमसे बात न करके
ये हँसी तेरी होठों से कभी न जाए
खुदा करें तू मेरी मौत पर भी मुस्कुराए

Share: CopyCopied

मुझे सहल हो गई मंजिलें वो, हवा के रुख भी बदल गये
तेरा हाथ, हाथ में आ गया, कि चिराग राह में जल गये

Share: CopyCopied

बरबाद कर देती है मोहब्बतहर मोहब्बत करने वाले को,क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानताऔर दिल बात नहीं मानता

Share: CopyCopied

नही है अब कोई भी जुस्तजूइस दिल मे ए सनम मेरी पहलीऔर आखरी आरजू बस तुम हो

Share: CopyCopied

तुझे प्यार करते हैं, करते रहेंगे…दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे!

Share: CopyCopied

तू चाँद हैं
तेरे साथ ढलना चाहता हूँ
तेरी जिंदगी का
सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ

Share: CopyCopied

मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना

Share: CopyCopied

Self Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi For Girlfriend​

नींद में लोग सपने देखते होंगे,
हमारी तो खुली आँखों में भी तुम बसते हो।

Share: CopyCopied

कभी भी कुछ नया पाने के लिए
वो मत खो देना
जो पहले से ही तुम्हारा हैं

Share: CopyCopied

तुझे हजार बार देख कर भी
मेरा मन नही भरता,
हर बार लगता है कि,
बस एक बार और देख लूं.!

Share: CopyCopied

न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे

Share: CopyCopied

ना जन्नत में, ना ख्यालों में,
ना ही किसी ख़ज़ाने में,
सुकून दिल को मिलता है हमें
तुमसे नज़रें मिलाने में।

Share: CopyCopied

One Sided Love Shayari in Hindi​

One Sided Love Shayari in Hindi​

जो तेरा हैं
वो लौटकर जरूर आएगा
जो तेरा नहीं
वो आकर भी तेरा न हो पाएगा

Share: CopyCopied

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे

Share: CopyCopied

कुछ अधूरा सा था
जो कभी पूरा हुआ ही नहीं
कोई मेरा भी था
जो कभी मेरा हुआ ही नहीं

Share: CopyCopied

मेरे दिल की नाजुक धड़कनों को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जबसे मिला है प्यार तेरा,
गम में भी मुस्कुराना सिखा दिया।

Share: CopyCopied


मोहब्बत कब किससे हो जाए
इसका अंदाजा नही होता यह वह घर
है जिसका कोई दरवाजा नही होता

Share: CopyCopied
Love Shayari in English Hindi​


शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,
होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में !

Share: CopyCopied

Love Shayari in English Hindi​

Love Shayari in English Hindi​


मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं, पर मोहब्बत नही.

Share: CopyCopied


तुझ में बात ही कुछ ऐसी है,
दिल न दिया तुझे तो जान चली जाएगी।

Share: CopyCopied


रहा नही जाता तेरे दीदार के बिना…जिंदगी अधूरी लगती है मेरी तेरे प्यार के बिना।

Share: CopyCopied

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हे कि कभी रूठ ना पाओगे।

Share: CopyCopied
Love Shayari in English Hindi​


अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा.

Share: CopyCopied

तेरी ऑंखों में अपने लिए प्यार देखूं,
बस यही ख्वाब मैं बार बार देखूं.!

Share: CopyCopied

Hindi Love Shayari in English​

काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.

Share: CopyCopied

तुम सवेरा हो मेरी जिंदगी का
तुम मेरी रूह की राहत हो,
तुम्हें बस खुश रखना है हमेशा
तुम मेरी इकलौती चाहत हो।

Share: CopyCopied


तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,आवाज़ यहाँ तक आई हैं।

Share: CopyCopied

ऐसा नही कि, दिन नही निकलता,
या फिर, रात नही होती,,
बस हां सब कुछ अधूरा-अधूरा सा
लगता है जब तुमसे बात नही होती।

Share: CopyCopied
Share: CopyCopied
Share: CopyCopied

Love Shayari For Wife in Hindi​

Love Shayari For Wife in Hindi​


कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.

Share: CopyCopied
Love Shayari For Wife in Hindi​


छुपा कर इश्क़ की खुशबू को
रखा नही जाता..!!
नज़र उसको भी पढ़ लेती है
जो लिखा नही जाता।

Share: CopyCopied

साड़ी के पल्लू को कमर में यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही…दिल हमारा लचक जाता हैं।

Share: CopyCopied


कुछ दुआ रही, कुछ मोहब्बत रही,
और कुछ इबादत सी हो गयी…
उनसे मिलने के बाद अब ये जिंदगी
उनकी अमानत सी हो गयी…!!

Share: CopyCopied

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.

Share: CopyCopied

Love Shayari For Husband in Hindi​

Love Shayari For Husband in Hindi​

थोड़े नासमझ थोड़े नादान हैं हम
पर जैसे भी हैं सिर्फ तुम्हारे हैं हम!

Share: CopyCopied


अगर करीब आने का दिल करे
तो इतना करीब आना कि,
इस दिल को पता न चले
धड़कन तुम्हारी है या मेरी।

Share: CopyCopied

तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को

Share: CopyCopied


फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

Share: CopyCopied

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।

Share: CopyCopied

रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो।

Share: CopyCopied

Love Attitude Shayari in Hindi​


न कोई ज़िद है, ना कोई गुरूर है बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने, सज़ा जो भी हो, मंजूर है हमें।

Share: CopyCopied

तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।

Share: CopyCopied

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।

Share: CopyCopied


हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं.

Share: CopyCopied


हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।

Share: CopyCopied

Heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend​

नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।

Share: CopyCopied
Heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend​

चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो, जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।

Share: CopyCopied


किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।

Share: CopyCopied


मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से.

Share: CopyCopied

दिल में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।

Share: CopyCopied

Romantic Shayari For Wife in Hindi​

एक टुकड़ा बादल….एक आंगन बरसात,
दिल की यही ख्वाइश, की भीगू तेरे साथ

Share: CopyCopied

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।

Share: CopyCopied


हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे.

Share: CopyCopied

कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!

Share: CopyCopied

वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो.

Share: CopyCopied


इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

Share: CopyCopied

Romantic Shayari For Husband in Hindi​

Romantic Shayari For Husband in Hindi​

मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है

Share: CopyCopied
Romantic Shayari For Husband in Hindi​

सिर्फ़ छू कर यूं..
बहक जाने को नही,
उतार कर रूह में,
महक जाने को इश्क़ कहते हैं।

Share: CopyCopied

दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम.!

Share: CopyCopied

लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो!

Share: CopyCopied

जैसे चाँद के होने से
रोशन ये रात है, हां तेरे
होने से मेरी ज़िंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।

Share: CopyCopied

शामिल हो आप मेरी
हर एक कहानी में,
कभी होठों की हँसी में
कभी आँखों के पानी में।

Share: CopyCopied

ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !

Share: CopyCopied

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है.

Share: CopyCopied
Share: CopyCopied
Share: CopyCopied

Shayari in Hindi Love 2 Line

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी ।

Share: CopyCopied

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.

Share: CopyCopied

तुम्हें तलब कहूँ ख्वाहिश कहूं या जिंदगी,
तुमसे तुम तक का सफर है जिंदगी मेरी..!!

Share: CopyCopied

जब से जिंदगी में आए हो तुम
जिंदगी के मायने बदलने लगे हैं,
पहले रहते थे खुद में तन्हा
अब तुम्हारे दिल में रहने लगे हैं!

Share: CopyCopied

रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!

Share: CopyCopied
2 Line Romantic Shayari in Hindi​

मोहब्बत हो गई है उनसे,
ये उन्हे कैसे बताएं हम,
तारीफ करें, सजदा करें या
उन्हे सीने से लगाएं हम.!

Share: CopyCopied

इन शायरियों के जरिए आप अपने दिल के जज्बात को खूबसूरती से बयां कर सकते हैं। Lovehindishayari.com. Comment Below Your Thoughts About Our Article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *